भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, 'म्हारे सपनों का हरियाणा' में गरीब, किसान और युवा पर फोकस
हरियाणा की सत्ता पर दोबारा काबिज होने के लिए भाजपा ने जनता के साथ लोकलुभावन वादों से परहेज किया है। सत्तारूढ़ दल, कांग्रेस और इनेलो की राह पर बिल्कुल नहीं चला। भाजपा ने 2019 विधानसभा चुनाव के लिए पेश किए संकल्प पत्र में वही वादे किए हैं, जिन्हें पूरा किया जा सके। रविवार को चंडीगढ़ में जारी किया गया संकल्प पत्र 15 प्रमुख एजेंडा पर आधारित है, जिसमें जनता के साथ 258 वादे किए गए हैं। भाजपा के पास 1.70 लाख सुझाव आए थे, जिनमें से यह संकल्प पत्र तैयार किया गया है। 258 वादों में हर वर्ग को छूने का प्रयास है।
युवा, किसान, उद्योग, खेल, स्वास्थ्य, दलितों व पर्यावरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। तीन नए मंत्रालय युवा विकास व रोजगार मंत्रालय, अंत्योदय व मानव संपदा मंत्रालय के गठन की कल्पना की गई है। संकल्प पत्र को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला, मैनिफेस्टो कमेटी के चेयरमैन ओपी धनखड़, चुनाव प्रभारी नरेंद्र तोमर, राज्य प्रभारी डॉ. अनिल जैन, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, रतन लाल कटारिया और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जारी किया।
इसमें शामिल वादों को पूरा करने पर 32 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। कांग्रेस ने 11 अक्टूबर को जारी अपने घोषणा पत्र में 196 वादे किए हैं, अगर उन्हें पूरा करना हो तो 1 लाख बीस हजार करोड़ रुपये का प्रावधान करना होगा। भाजपा ने 2014 के विधानसभा चुनाव में जनता से 154 वादे किए थे। जिनमें से मात्र 10-11 ही पूरे नहीं हो पाए, इन्हें सिरे चढ़ाने में कानूनी और वित्तीय अड़चन आई।
भाजपा अगर दोबारा सत्ता में आई तो किसानों को तीन लाख रुपये तक का फसली कर्ज बिना ब्याज मिलेगा, सरकारी नौकरी के लिए कॉमन पात्रता परीक्षा होगी। स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट गांव बनेंगे। 2022 तक किसानों की आय दोगुना की जाएगी। प्रदेश को नशा मुक्त किया जाएगा। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 2 हजार से बढ़ाकर तीन हजार रुपये की जाएगी।
संकल्प पत्र के प्रमुख अंश-
- . कमाऊ एवं टिकाऊ खेती
- . हरियाणा के युवा-हम सपने देखते हैं और पूरा भी करते हैं
- . सशक्त नारी, समृद्घ नारी
- . समाज कल्याण-हर एक का ख्याल
- . सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास
- . हमारे सैनिक, हमारा गौरव
- . असरकारी सरकार, कर्मचारी आधार
- . सबकी सुनवाई, सबको न्याय
- . स्वस्थ हो हर परिवार
- . शिक्षा से समृद्घि की ओर
- . सुगम उद्योग, सुगम व्यापार, उद्यमशील हो हर परिवार
- . बुनियादी विकास, तरक्की का आधार
- . सुशासन हर पंचायत तक-हमारी प्रतिबद्घता
- . हरियाणा हरि की धरा, उच्च हमारी परंपरा
- . पर्यावरण एवं जल संरक्षण, जीवन की सुरक्षा
जनता से किए गए प्रमुख वादे
- . ऋण की कीमत से सवा गुणा से अधिक भूमि गिरवी न रखने का कानूनी प्रावधान करेंगे
- . सहकारी बैंकों से लिए गए फसली ऋणों पर लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का ब्याज और जुर्माना माफ करने का लक्ष्य पूरा करना
- . किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त फसली ऋण देना
- . हर फसल की खरीद एमएसपी पर
- . हर मंडी और शूगर मिल में 10 रुपये में किसान थाली
- . मंडी में आई फसल का सामूहिक बीमा
- . पांच सौ करोड़ रुपये के हरियाणा कृषि उद्यमशीलता कोष की स्थापना
- . 10 लाख एकड़ भूमि में जैविक खेती, जीरो बजट खेती
- . सूक्ष्म सिंचाई योजना से हर खेत को पानी
- . एसवाईएल मुद्दे का जल्द से जल्द हल कराकर अपने हिस्से का पानी लेना
- . 1000 करोड़ रुपये से 2300 नहरों पर बने सभी पुलों का रखरखाव व नवीनीकरण
- . गोचरान की भूमि में गोशाला व चारा उत्पादन को बढ़ावा
- . युवा विकास व स्वरोजगार मंत्रालय का गठन
- . हरियाणा स्टार्ट अप मिशन
- . 500 करोड़ खर्च कर 25 लाख युवाओं को कौशल प्रदान करना
- . आउटसोर्सिंग नौकरियों में डीसी दर सख्ती से लागू करेंगे
- . सरकारी नौकरियों के लिए होगी कॉमन पात्रता परीक्षा
- . एचपीएससी परीक्षा फीस 1000 एवं एचएसएससी परीक्षा फीस 500 रुपये तय करेंगे
- . शिक्षा के लिए बिना गारंटी कर्ज
- . स्थानीय लोगों को 95 प्रतिशत से अधिक रोजगार देने वाले उद्योगों को विशेष लाभ
- . सभी गांव में खेल स्टेडियम या व्यायामशाला का निर्माण
- . एक हजार खेल नर्सरियां
- . अनीमिया मुक्त हरियाणा
- . 1.80 लाख रुपये कम सालाना आय वाले परिवार की दो बेटियों को पीजी तक फ्री शिक्षा
- . अहम सार्वजनिक स्थलों पर तीन लाख कैमरे लगाएंगे
- . जरूरत अनुसार फास्ट ट्रैक अदालतें
- . हर जिले में कामकाजी महिला हॉस्टल व पिंक बस सेवा
- . अंत्योदय मंत्रालय का गठन करेंगे
- . कुशल कारीगरों को 3 लाख लोन बिना गारंटी के
- . निराश्रित बच्चों की देखभाल शादी होने तक सरकार करेगी
- . 10 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर
- . सभी पेंशन की राशि को वार्षिक महंगाई अनुसार बढ़ाएंगे
- . एससी उद्यमियों के लिए स्टैंड अप इंडिया योजना
- . एससी वित्त विकास निगम के पुराने ऋणों के ब्याज माफ होंगे
- . एससी युवाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए बिना गारंटी तीन लाख का लोन
- . एससी-ओबीसी का बैकलॉग सरकारी नौकरियों में भरा जाएगा
- . एससी के लिए विवाह शगुन योजना की वार्षिक आय सीमा 1.80 लाख की जाएगी
- . सीवर सफाई के लिए मानव का घुसना प्रतिबंधित करेंगे
- . पंचकूला की तर्ज पर हर शहर में एक दिव्यांग पार्क
- . दिव्यांगों का कौशल विकास, व्यवसाय के लिए बिना गारंटी तीन लाख का कर्ज
- . जिला स्तर पर शहीद स्मारक, मूर्ति गांव के प्राथमिक स्कूल में लगेगी
- . कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करेंगे, वरिष्ठता सूची जारी होगी
- . जिन विभागों में सेवा नियम नहीं, एक साल में बनाएंगे
- . आउटसोर्सिंग पर लगी महिलाओं को सीसीएल
- . हर जिले में एक मॉडल पुलिस स्टेशन
- . ई-कोर्ट प्रोजेक्ट का सौ फीसदी क्रियान्वयन
- . नशीली दवाओं से मुक्त प्रदेश
- . गांव की आबादी में ठेका खोलने की अनुमति नहीं
- . आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ेगा
- . 2000 वैलनेस सेंटर
- . टीबी मुक्त हरियाणा
- . दसवीं तक जीरो ड्रॉप आउट रेट करेंगे
- . डिजिटल साक्षरता वाले गरीब नागरिकों को निशुल्क स्मार्ट फोन
- . विदेश संपर्क विभाग की स्थापना
- . 60 मिनट में 10 लाख रुपये तक एमएसएमई के लिए नकद कर्ज
- . 2022 तक सभी को पक्का आवास, जय जवान आवास योजना में तेजी लाना
- . सभी गांवों को 24 घंटे बिजली के लिए म्हारा गांव, जगमग गांव योजना का विस्तार करना
- . गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, अंबाला को सोलर सिटी बनाना
- . स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट कस्बे
- . साइकिल के प्रयोग को बढ़ाना देना
- . कूड़े को बिजली में परिवर्तित करना
- . सुंदर हरियाणा अभियान
- . प्रमुख सार्वजनिक स्थलों और पार्कों में फ्री वाई-फाई सुविधा
- . आधुनिक पार्किंग नीति, ट्रैफिक जाम से छुटकारा
- . हर गांव में दैनिक बस सेवा, मुख्य व संवेदनशील जगह सीसीटीवी, जिम, बैंकिंग सेवा
- . महाग्राम स्तर पर बायो गैस प्लांट
- . लाल डोरे के अंदर की प्रॉपर्टी का भी मालिकाना हक प्रॉपर्टी रिकार्ड में दर्ज कराने का प्रावधान करेंगे
- . पंचायतों को अपना बजट तैयार करने का अधिकार देंगे
- . चकबंदी को ग्राम सभा की सिफारिश पर फिर खोला जाएगा
- . वार्षिक हरियाणा महोत्सव का आयोजन
- . ग्लोबल हरियाणवी केंद्र की गुरुग्राम में स्थापना
- . स्पेशल टूरिज्म जोन बनेंगे
- . फिल्म जगत के लिए हरियाणा को आकर्षण का केंद्र बनाएंगे
- . हर घर में नल से शुद्ध जल, मुख्यमंत्री शुद्घ जल योजना
- . रिवर क्लीनिंग टॉस्क फोर्स की स्थापना
- . हरियाणा ग्राउंड वाटर बोर्ड की स्थापना
- . सिंगल यूज प्लास्टिक खत्म करेंगे
भाजपा के संकल्प पत्र पर प्रतिक्रियाएं
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि भाजपा ने संकल्प पत्र में पुराने जुमले छोड़कर नए जुमले गढ़े हैं। 2014 में हरियाणा की जनता से भाजपा ने 154 वादे किए थे, लेकिन उनमें से एक भी पूरा नहीं किया। कर्मचारियों को पंजाब के समान वेतनमान नहीं दिया। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की। वादे के मुताबिक रोजगार नहीं दिया, महिलाओं की सुरक्षा का वादा पूरा नहीं हुआ। प्रदेश आज अपराध व बेरोजगारी में नंबर 1 पर पहुंच गया है।
भाजपा का संकल्प पत्र दिखावा: गर्ग
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य मीडिया प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र एक दिखावा है। भाजपा अपने 2014 के घोषणा पत्र पर श्वेत पत्र जारी करे। वादे पूरा न करने के बावजूद हरियाणा में जो कर्ज पहले लगभग 70 हजार करोड़ रुपये था, उसे बढ़ाकर लगभग 1.70 हजार करोड़ रुपये कर दिया है। प्रदेश की जनता भाजपा के झूठे व खोखले वादों में आने वाली आने वाली नहीं, क्योंकि झूठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं।
उम्मीद थी भाजपा माफी पत्र जारी करेगी : मुकेश
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मुकेश खेड़ा ने भाजपा के संकल्प पत्र पर कहा, उम्मीद की थी कि भारतीय जनता पार्टी एक माफी-पत्र जारी करेगी। जो पिछले विधान सभा चुनाव के संकल्प पत्र में 154 वादे किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया, इस पर आज माफी तो बनती थी। पांच साल में जिस पार्टी की सरकार ने हरियाणा को अपराध, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नारी अत्याचार, अशिक्षा आदि में झोंक दिया, आज फिर एक नया धोखा पत्र लेकर आपके सामने आने की हिम्मत जुटाई। हरियाणा का वोटर हिसाब मांग रहा है, जवाब मांग रहा है। जो नकल हमारे संकल्प पत्र की डिजाइन एवं शीर्षक में इन्होंने की, काश वो नकल पिछले पांच सालों में सरकार चलाने में भी कर ली होती तो हरियाणा का इतना बुरा हाल न होता। खेड़ा ने कहा कि बरगलाना बंद कीजिए और पिछले पांच साल का हिसाब दीजिए।
75 वादे अधूरे छोड़े, लोग बहकावे में नहीं आएंगे : दुष्यंत चौटाला
जननायक जनता पार्टी ने भाजपा के संकल्प पत्र को 2014 के अधूरे वादों को दोहराने और लोगों को झूठे ख्वाब दिखाने वाला दस्तावेज बताया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के 2014 के चुनावी घोषणापत्र में 75 से ज्यादा वादे आज तक अधूरे हैं जिनमें से कई को 2019 के घोषणापत्र में भी शामिल किया गया है। दुष्यंत ने कहा कि संकल्प पत्र में लगभग 25 विसंगतियां हैं।
पिछले पांच साल का रिपोर्ट कार्ड दे भाजपा : जयहिंद
आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने भाजपा के घोषणा- पत्र को जुमला पत्र बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने 2014 के मेनिफेस्टो का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने पेश करे। 2019 के संकल्प पत्र में सिर्फ अपने पिछले चुनाव के वादों को ही दोहराया है। संकल्प पत्र में नया कुछ नहीं है। जनता को ठगने का प्रयास किया गया है।